एक रिश्ता है जिसके लिए में हर तकलीफ उठाना जानती हूँ,
हाँ वो मेरे माँ-बापू है जिन्हे में खु़दा मानती हूँ !!!
कभी कोई ख्वाहिश अधूरी ना रही
माँगने पर हर एक चीज नसीब होती थी
जब-जब उँगली पकड़कर बाजार जाता
पापा की जेब मेरे बाएं हाथ के करीब होती थी

दिखावा करके, क्या लिखूं उसके लिए.
जिसने खुद ही मुझे लिखा हो.
मेरी दुनिया मेरा जहान हो आप
मेरे लिए सबसे महान हो आप,
अगर माँ मेरे लिए मेरी जमीन है
तो पापा मेरे लिए पूरा आसमान हो आप।
Happy Father’s Day
बैठना है तो कभी पिता जी के साये के छाँव बैठो,
ये वो छाँव है, जो पूरी ज़िन्दगी सुकून देगा …
राह आसां कर दे जो हर राह के कंकर हटा कर
उस फ़रिश्ते को ख़ुदा ने भेजा है पापा बना कर।।

ख़ामोशी से चुरा लिए, मेरे गम सारे
ख़ुदा ने ऐसे फरिश्तों की छाँव में रखा है मुझे।
Father day quotes in hindi | father day status in hindi
जो शान्त रहकर भी,
अंदर से अशान्त है…
वो होता है पिता!
जो अपने सपनों को छोड़कर..
आपके सपनें सजाने में जुट जाये
वो होता है पिता!
जिनके लिए आपका दुःख उनका दुःख
और आपकी खुशी, उनकी खुशी हो जाये
वो होता है पिता!
Wo Waqt ke Halato ke Saath Dhalta Rehta hai
Chhaav mein bhi Dhoop ki Tarah Jalta Rehta hai
Baap se Azeem Hasti koi Nahi hai iss jahan mein
Wo thak Jaata hai phir Bhi Chalta Rehta hai…
जिसने मुझे चलना सिखाया वो इंसान है आप
मुझ को हिम्मत देने वाले,मेरा अभिमान हैं आप
मेरी इज्ज़त, मेरा रुतबा, मेरा मान है आप
मेरे आंखों की खुशी,मेरी मुसकान है आप
#मेरे सपने को हक़ीक़त करने वाले,मेरे पहचान है आप
मेरे लिए तो मेरा आसमान है आप ।।

Father day quotes in hindi | Father day status in hindi
हो जाती थी हॉस्टल में हर बिमारी ठीक जिससे,
वो एक मेरे पापा कि कॉल थी।