baat na karne ki shayari pic

25 NEW BAAT NAHI KARNE KI SHAYARI || BEST PYAR BAAT NAHI KARNE KI SHAYARI HINDI

हेलो दोस्तों बात न करने की शायरी ( BAAT NAHI KARNE KI SHAYARI )कोई तभी ढूंढता है। जब उसका कोई बोहत करीबी इन्सान उससे नाराज हो जाता है।

वैसे तो हजार तरीके हैं रूठे हुए को मानाने के पर आज के डिजिटल टाइम में अगर आपके पास उस इंसान का नंबर है तो आप whatsapp या facebook या फिर sms करके आप उसको आसानी से मना सकते है। अगर ये बात न करने का शायरी sms हो तो उस जैसी लाजवाब तो कोई बात नहीं होती।

तो दोस्तों मैंने बोहत चुन कर आपके लिए बात न करने वाली शायरी लेकर आया हूँ। इसका इस्तेमाल करके आप अपने रूठे हुए बॉयफ्रेंड या रूठी हुई गर्लफ्रेंड को बड़ी आसानी से मना सकते है फिर भी अगर आपको कोई कमी कही लग या कोई सुझाव आपके पास है तो जरूर कमेंट करे ताकी आपका भाई आपकी जरूरतों का पूरा ध्यान रख सके।

वो मोहब्बत 💘 हमसे…
कुछ इस तरह से करते है..

मजबूर नहीं करेंगे
तुम्हें बात करने के लिए,
चाहत होती तो तुम्हे भी
दिल करता बात करने का !

नाजाने *किस बात पे आप #नाराज है हमसे,
ख्वाबों मे भी #मिलते है तोबात नहीकरते !!

ऐसानहीं है, की #दिन नहींढलता
या रात नहीं होती ।
सब #अधूरासा लगता है ,जब #तुमसे #बात नहीं होती।

कभी #मुस्कुरातीआँखें भी कर देती है,कई #दर्दबयां
हर बात को #रोकर ही #बताना #जरूरी तो _नहीं होता.

रहती है, चुप सी #बात_नहीं करती
तू भी #नाराज़ है मुझसे मेरी #खुशियों की तरह

अहमियतआपकी बतानहीं सकते
रिश्ता क्या है, आपसेमेरा समझा नहीं सकते..



BAAT NAHI KARNE KI SHAYARI IN HINDI

आपहमारे लिएइतने खास*हो कि,
अगर आप #उदास हो तो हम #मुस्कुरा नहीं सकते।
💖💖❤️❤️

yourquote.in

खुद का भी हाल देखने की
फुरसत नहीं है मुझे…..
और वो औरो से बात करने
का इलज़ाम लगा रहे है……

माना की हम इकरार नहीं करते
मतलब ये नहीं कि ₹आपका खयाल नहीं रखते,
कितनी #बेकरारी में #गुजरता है वो दिन
जिसदिन हम आपसेबात नहीं_करते,

BAAT NAHI KARNE KI SHAYARI hindi

आजवो कुछ रूठे-रूठे से है।
दिल में कुछ बात छुपाए से हे,

पलभर भी नहीं #देखा मेरी तरफ
हम ना जाने क्या #खता करे बैठे है।

जाने किसकी मेरी #खूबसूरत #जिंदगी को #नजर लग गई,
जो लोग मुझसे पल-पल में बात_करते थे,
वो-तो आज मुझे देख कर ignor ₹करते तक नहीं

जब में #खुश होता हूँ,तो वो-भी #खुश होता हैं,
मैं बात #आईने की कर रहा हूँ #इंसान की नहीं।

उसको लगता मैं उससे प्यार नहीं करता,
उससे बात न करता….
अब उसको कौन समझाए कि
उसके अलावा तो मैं किसी और से
बात तक न करता…

सुन पगली नाराज तो हम तुमसे,
उस पल तक रह जाया करते है।
जितनी देर साँसे लिए बिना कोई,
इंसान जिंदा रह जाया करते है।
by – jitug2gg


“हम लोग दूर हैं इसीलिए मुलाकात नहीं करते
पहले की तरह बातों की बरसात नहीं करते
हमने सोचा कि तुम भूल गए होगे हमको
पर तुम याद करते हो मगर अब बात नहीं करते

कुमार सिद्धार्थ
yourquote.in



क्या हाल है, कैसे हो, कोई सवालात नहीं करती .
न जाने क्यों वो मुझसे आजकल बात नहीं करती

kumar sidharth

दर्द की वो बात नहीं करते है।
दर्द तो तब होता है जब वो देख कर इग्नोर करते है।

अजीब है मोहबत भी ये बात नहीं करते हो तुम।
पर फिर भी दिल में फ़िक्र तुम्हारी है।

“नींद ने बदल रखा है रुख़ अपना और नाराज़ आप भी हो, मेरी गुस्ताख़ियों से नज़र फेरने वाले कुछ खतायें माफ़ भी हो”

दूर्वा

वो भी क्या वक्त था, जब मेरे…सवालों का वो पल में जवाब देती थी। और, आज अर्सा हो गया…उसे अपना हाल बताने में।

half_blood writer

यार खामोशी से अच्छा तुम लड़ाई करलो
कम से कम बात तो होगी।



जब कोई आपसे बात काम करने लगे तो समझना
की वो किसी और से बात ज्यादा करने लगा है।

उनकी अपनी मर्जी है जो हमसे बात करते है,
और हमारा पागलपन तो देखो
जो उनकी मर्जी का इंतज़ार करते है ।।

रोहित शर्मा

यूं मुझे सताया मत करो

रातों को मुझे नींद से जगाया मत करो

बेचैनी सी होती है मेरे दिल में तुम्हारे लिए

यू मुझे अकेले छोड़कर जाया मत करो |”

bouce back

और अधिक पढ़ने के लिए निचे दिए बटन पर क्लिक करे

dosti-per-video-status-for-whatsapp

रूठे को मनाने की शायरी।

बात करते-2 चुप हो जाती हो।
#गुस्सा करती नही बस #ऑफलाइन हो जाती हो।

जान लेने पर तुले है, 2नो मेरी।
दिल हार नहीं मानता और वो बात नहीं करते।

तंग नहीं करते हम #आजकल
ये बात भी उन्हें #तंग करती है।

कितना अजीब है..!
कोई मरता रहता है, #बात करने को और कोई #परवाह तक नहीं करता है, बात करने के लिए.

मजबूर नहीं करता तुम्हें बात करने को चाहत होती तो दिल तेरा भी करता ना !!

बदले है मिजाज उनके कुछ #दिनों से वो बात तो करते हैं मगर कुछ भी बात नहीं करते ।।

वो आँखों से ऐसे करती है बातें, कि कानों कान किसी को #खबर तक नही होती ।

अगर हम चले जाएंगे आपसे दूर
तो क्या ? आपको हमारी याद नहीं आयेगी
बता दीजिएगा हमारे जाने से पहले वरना आप जिक्र करते रहेंगे और हम मौजूद भी नहीं होंगे।

क्या करे मन ही नहीं करता उनसे बात करने का हम इतना ज्यादा खफा है। उनसे और वो एक बार भी हमसे बात करने का जिक्र नहीं करते ।।

बात ना करने की शायरी हिंदी में

जरा सी बात पर यूं रुठा नही करते । फूल भी वही सुन्दर लगते हैं जो शाख से नहीं टूटते।




25 NEW BAAT NAHI KARNE KI SHAYARI || BEST PYAR BAAT NAHI KARNE KI SHAYARI HINDI Read More